'जासूस' जॉन ने खोले फिल्म 'रॉ' के सारे सीक्रेट ! ABP न्यूज से खास मुलाकात
ABP News Bureau | 02 Apr 2019 10:54 AM (IST)
जासूस की सच्ची कहानी पर बनी फिल्म 'रॉ' फिल्म 'रॉ' का पूरा नाम 'रोमियो अकबर वॉल्टर' फिल्म में 18-20 अलग-अलग लुक में दिखेंगे. जॉन सीक्रेट एजेंट के किरदार में दिखेंगे जॉन अब्राहम रॉबी ग्रेवाल ने फिल्म 'रॉ' का निर्देशन किया.70 के दशक में भारत-पाक युद्ध की कहानी पर फिल्म नेपाल, गुलमर्ग और श्रीनगर में हुई फिल्म की शूटिंग.