उरी में LoC से सटे गांव के लोग पाकिस्तान की बमबारी से परेशान, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
ABP News Bureau | 09 Sep 2019 10:33 PM (IST)
इमरान खान पिछले कई दिनों से छाती पीट-पीट कर विलाप कर रहे हैं...कि कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है...भारतीय सेना पर आरोप लगा रहे हैं.....लेकिन आज हम आपको पाकिस्तानी सरहद से सटे उरी के एक गांव ले चलेंगे....ABP न्यूज संवाददाता ज्ञानेंद्र तिवारी LoC के पास बसे कश्मीरियों से बात की...उनके मन की बात जानी ...इन कश्मीरियों की बात सुनकर आज ये साफ हो जाएगा कि कश्मीर में अशांति का असली जिम्मेदार कौन है.