जनता करती रही पुकार, सोते रहे सिस्टम-सरकार ! देखिए सिस्टम के हाथों '17 मर्डर' की ग्राउंड रिपोर्ट
ABP News Bureau | 04 Jul 2019 11:33 PM (IST)
कल देश का बजट आएगा. आपके विकास की कहानी बताई जाएगी. लेकिन देश में चुनाव के कारण मंगलवार रात 17 लोगों को डूबकर मर जाने दिया ? क्या आप इस बात पर भरोसा करेंगे ? शायद नहीं...इसलिए आज आपको महाराष्ट्र के रत्नागिरी से संवाददाता अजय दुबे की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट देखनी जरूरी है. वो रत्नागिरी जहां मंगलवार रात बांध टूटने पर 22 लोग बह गए. 17 लोगों के शव अब तक मिले हैं. लेकिन ये मौत बांध टूटने के कारण नहीं बल्कि दो साल तक अधिकारियों, नेताओं के कान में तेल डालकर बैठे रहने के कारण हुई है. रिपोर्ट देखिए और आम आदमी को डुबाकर मारने वालों की घंटी बजाइए.