देखिए कैसे एक 'घंटी' ने बदल दी है कश्मीरियों की किस्मत | घंटी बजाओ फुल एपिसोड (12.09.2019)
ABP News Bureau | 13 Sep 2019 08:48 AM (IST)
जब कश्मीर में आतंकी और पाकिस्तान कश्मीरियों को सिर्फ हाथ में बंदूक थमाना चाहते हैं तब सीआरपीएफ की मददगार हेल्पलाइन लोगों के घर घर तक दवा और जरूरतमंदों को खाना पहुंचाती है. CRPF के जवान 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट में 24 घंटे कश्मीरियों की मदद करते हैं. आर्टिकल 370 हटने के बाद सैकड़ों जरूरतमंदों के घर तक जवानों ने दवाई पहुंचाई है. दुनिया के 22 देशों से मददगार हेल्पलाइन पर लोगों ने कश्मीर में अपनों की जानकारी जानी है.