मास्टर स्ट्रोक (19.07.2019): आज की हर जरूरी खबर पर देखिए खास रिपोर्ट | फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 19 Jul 2019 11:24 PM (IST)
प्रियंका गांधी चुनार के गेस्ट हाउस में बिना बिजली और पानी के धरने पर बैठी हैं. चुनार गेस्ट हाउस में बिजली पानी और खाने की व्यवस्था नहीं की गई और गेस्ट हाउस की बिजली कटी हुई है. बिजली पानी की व्यवस्था नहीं होने के बाद प्रियंका गांधी जमीन पर बैठकर कार्यकर्ताओं से बात कर रही हैं और गेस्ट हाउस में अंधेरा छाया हुआ है. बिना बिजली-पानी के गर्मी और उमस से सभी बेहाल हो रहे हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी को आज यूपी के सोनभद्र नहीं जाने दिया गया. कांग्रेस का दावा है कि गेस्ट हाउस में बिजली और खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है. 10 लोगों की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलना चाहतीं थीं प्रियंका लेकिन उन्हें योगी सरकार ने रोक दिया.
मास्टर स्ट्रोक (19.07.2019): आज की हर जरूरी खबर पर देखिए खास रिपोर्ट | फुल एपिसोड
मास्टर स्ट्रोक (19.07.2019): आज की हर जरूरी खबर पर देखिए खास रिपोर्ट | फुल एपिसोड