मास्टर स्ट्रोक में देखिए आज की हर जरूरी खबर पर खास रिपोर्ट | Full Episode (18.10.2019)
ABP News Bureau | 18 Oct 2019 11:12 PM (IST)
चीन के सामने तो पाकिस्तान ने खुद को गिरवी रख ही दिया है...ऐसे में चीन, मलेशिया और टर्की ने मिलकर पाकिस्तान को FATF की ब्लैक लिस्ट में जाने से बचा लिया...हालांकि वो उसे ग्रे लिस्ट से निकलवा नहीं पाये..मास्टर स्ट्रोक की कवर स्टोरी में आप जानेंगे कि ग्रे लिस्ट में बरकरार रहना भी पाकिस्तान के लिए कितना बड़ा बोझ है...हालांकि वो इससे बचकर खुश है...लेकिन उसके पास कुछ ऑप्शन ही नहीं बचा है.