राजस्थान में अब स्कूली बच्चों के कंधों पर भारी नहीं पड़ेगा बैग का बोझ, देखिए खास रिपोर्ट | घंटी बजाओ Full Episode
ABP News Bureau | 06 Sep 2019 08:06 AM (IST)
घंटी बजाओ शो में हमने आपको 25 जुलाई को दिखाया था कैसे हमारे देश के अलग अलग शहरों में मासूम बच्चे नियमों के विरुद्ध कई गुना भारी स्कूल बस्ता कंधे पर उठाने के लिए मजबूर हैं. घंटी बजाने से सरकारों को जनता की आवाज सुनाई पड़ती है. घंटी बजाओ शो में हमने दिखाया था...12 किलो का बच्चा....छह किलो का स्कूल बस्ता. देश में बच्चों के स्कूल बस्ते का भार तौलकर हमने सरकारों को जगाया है. क्योंकि आपने घंटी बजाया है.