फाड़े गए नक्शे में थे राम मंदिर के सबूत ? पूर्व IPS अधिकारी Kishor Kunal से जानिए किसने तोड़ा Ram Mandir ?
ABP News Bureau | 22 Oct 2019 12:33 PM (IST)
अयोध्या केस की सुनवाई में आखिरी दिन सुप्रीम कोर्ट में एक नक्शा फाड़ा गया था राजीव धवन के द्वारा. वो नक्शा जिस शख्श की किताब का था वो पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कणाल की है. उनसे खास बातचीत में जानिए आखिर क्या ऐसी कोई जगह या सबूत है कि जिससे साबित हो कि विवादित जगह राम मंदिर ही था. साथ ही जानिए किशोर कुणाल से अयोध्या केस से जुड़ी बहुत सी जानकारियां.