कैंब्रिज एनालिटिका के कांग्रेस कनेक्शन पर नया खुलासा, कंपनी के हेडक्वार्टर में दिखा कांग्रेस का पोस्टर
ABP News Bureau | 29 Mar 2018 08:18 AM (IST)
कैंब्रिज एनालिटिका से कांग्रेस के कनेक्शन का एक और सूबूत सामने आया है. लंदन में जहां इस कंपनी के मुख्यालय है वहां के सबसे बड़े अधिकारी यानी सीईओ के कमरे कांग्रेस का हाथ का पोस्टर मढ़ा हुआ दीवार पर टंगा है. ये उन्हीं सीईओ अलेक्जेंडर निक्स का केबिन है जिन्हें डाटा लीक मामले में निलंबित किया गया है. एबीपी न्यूज ने बीबीसी की जब इस डॉक्यूमेंट्री को देखा तो इसका खुलासा हुआ.