Exclusive : काजोल को कुछ यूं याद आया अपना बचपन...
ABP News Bureau | 04 Apr 2017 10:54 PM (IST)
1992 में आई 'बेखुदी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करनेवाली काजोल आखिरी बार 2015 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'दिलवाले' में नजर आईं थीं. 1999 में अजय देवगन के साथ शादी करने और दो बच्चों - न्यासा और युग की मां बनने के बाद काजोल फिल्मों में काम करने को लेकर कुछ ज्यादा ही चूजी हो गईं. मगर अपने दो बच्चों को पाल रहीं खुद काजोल का बचपन कैसा था ? वो बचपन में खुद कितनी शरारती थीं ? क्या हैं काजोल के बचपन की सुनहरी यादें ? खुद अपने और आजकल के बच्चों के बचपन में काजोल क्या फर्क महसूस करती हैं? एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन को दिए एक खास इंटरव्यू में काजोल ने ऐसे तमाम सवालों के जवाब बड़ी ही बेबाकी और मजेदार अंदाज में दिए...