महाराष्ट्र: औरंगाबाद दो दिनों की हिंसा के बाद शांति, झड़प में अब तक 2 की मौत, 51 घायल
ABP News Bureau | 13 May 2018 12:15 PM (IST)
मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद हुई हिंसा के 36 घंटे के बाद अब शांति है. इस हिंसा में 2 लोगों की मौत और 51 लोग घायल हैं. ये हिंसा एक अवैध तरीके से लिए हुए नल हटाए जाने की घटना से शुरू हुई.