बुराड़ी केस: ललित पर खुदकुशी के लिए उकसाने का शक, CCTV में स्टूल लाते दिखे परिवार के लोग
ABP News Bureau | 05 Jul 2018 08:48 AM (IST)
दिल्ली के बुराड़ी में रविवार सुबह जब एक ही परिवार के 11 लोगों के शव घर से बरामद हुए तो पूरा देश हैरान रह गया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि पूरे परिवार की हत्या कर दी जाए या पूरा परिवार खुदकुशी कर ले.. घर से बरामद रजिस्टर के पन्ने खुलते रहे और ग्यारह मौतों के राज से भी पर्दा धीरे धीरे उठ रहा है. अब धीरे धीरे पूरा केस साफ होता दिख रहा है । पुलिस की जांच से अब तक जो बातें निकल कर आ रही हैं उसके मुताबिक घर के छोटे बेटे ललित ने ही सबको सामूहिक आत्महत्या के लिए उकसाया.