लालू के समधी और छपरा से RJD उम्मीदवार चंद्रिका राय बोले- तेज प्रताप मेरे खिलाफ नहीं लड़ेंगे
ABP News Bureau | 29 Mar 2019 04:18 PM (IST)
आरजेडी के छपरा से उम्मीदवार और लालू के समधी चंद्रिका राय ने तेजप्रताप के उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की बात को गलत बताया. कहा- परिवार की बात है इसे परिवार के अंदर सुलझाया जाएगा. लालू के ना होने पर बोले- लालू कद्दावर नेता हैं उनके चुनाव में नहीं रहने पर नुकसान है पर फायदा भी है. लोग मानते हैं कि लालू को फंसाया है. बिजेपी ने महागठबन्धन नहीं बनने इसके लिए लालू पर दबाव बनाया.