बेगूसराय: कन्हैया ने किया शक्ति प्रदर्शन, अनोखे अंदाज में अपने समर्थकों के साथ निकाला 'मोबाइल टॉर्च' मार्च
ABP News Bureau | 27 Apr 2019 12:03 PM (IST)
बेगूसराय के ट्रैफिक चौक से हर-हर महादेव चौक तक सीपीआई कार्यकर्ताओं और कन्हैया के हजारों समर्थकों ने शाम के अंधेरे में मोबाइल का टॉर्च ऑन करके रोड शो किया. चुनाव से दो दिन पहले कन्हैया के इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए जिससे सड़क पर पैर रखने तक की भी जगह नहीं थी. बेगूसराय के हर-हर महादेव पर कन्हैया ने एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने जोशीला भाषण दिया. कन्हैया ने लोगों को बीजेपी के झांसे में न आने की सलाह दी और 29 तारीख को उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की और गिरिराज सिंह को सेकेंड हैंड मिनिस्टर बताया. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कन्हैया ने कहा कि वो जो भी करते हैं विरोधी उसपर विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं. बीजेपी के लोग मुझे चुनाव प्रचार भी नहीं करने देते, सीपीआई के लोग डंडा नहीं मार रहे थे बल्कि काला झंडा दिखाने वालों को हटा रहे थे. गिरिराज सिंह को पता चल गया है कि वो हार रहे हैं इसीलिए हमारी गाड़ी से झंडे फाड़ रहे हैं, जो लोग दिन में काला झंडा दिखाते हैं वही लोग रात में गिरिराज सिंह के साथ बैठकर चाय पीते हैं.