पुणे यूनिवर्सिटी पहुंचा DU का विवाद, SFI और ABVP के बीच पोस्टर लगाने को लेकर झड़प, नौ छात्र हिरासत में
ABP News Bureau | 25 Feb 2017 08:48 AM (IST)
छात्र संघों के बीच दिल्ली में जो लड़ाई शुरू हुई अब वो महाराष्ट्र के पुणे पहुंच गयी है. देर रात पुणे यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फेडेरेशन ऑफ इंडिया यानी SFI के छात्रों के बीच मारपीट हुई. दोनों छात्र संघ एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एबीवीपी के चार और एसएफआई के पांच छात्रों को हिरासत में लिया है.