लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा बाबा रामदेव का पुतला, वृक्षासन मुद्रा में नजर आएंगे
ABP News Bureau | 26 Jun 2018 01:11 PM (IST)
लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में अब मोम के बाबा रामदेव नजर आएंगे. उनका पुतला यहां लगेगा. म्यूजियम पहुंचे बाबा रामदेव के भावों को रिकॉर्ड किया गया. उनका पुतला वृक्षासन मुद्रा में नजर आएगा, देखिए ये रिपोर्ट