विस्तारा एयरलाइंस ने जेट एयरवेज के 100 पायलट और 450 क्रू मेम्बर्स को दी नौकरी
ABP News Bureau | 30 Apr 2019 09:09 PM (IST)
विस्तारा एयरलाइंस ने जेट एयरवेज के करीब 100 पायलट और 450 केबिन क्रू मेम्बरों को नौकरी दी है. इसके अलावा विस्तारा एयरलाइंस जेट के बोइंग 737 बेड़े को भी अपने में शामिल करने पर विचार कर रही है. एयर इंडिया, स्पाइस जेट और गो एयर ने भी जेट एयरवेज के पायलट और क्रू मेम्बर्स को नौकरी दी है. अब जेट एयरवेज के कर्मचारियों की मुसीबत सुनिए. कल से यानि बुधवार से जेट एयरवेज के कर्मचारियों की मेडीक्लेम पॉलिसी खत्म हो जाएगी. जेट एयरवेज मैनेजमेंट ने कहा है कि उनके पास मेडीक्लेम पॉलिसी का प्रीमियम देने के पैसे नहीं हैं.