वायरल सच: क्या कुवैत में 62 डिग्री पहुंच गया है तापमान और जल गया पेड़?
ABP News Bureau | 29 May 2018 09:18 PM (IST)
भारत में एक तरफ लोग तूफान से परेशान है तो दूसरी तरफ लगातार बढ़ रही गर्मी ने आफत कर दी है. लेकिन सोशल मीडिया पर पहुंचा ये वीडियो गर्मी की हदें पार करने का दावा कर रहा है. ये पेड़ जलते हुए देख रहे हैं ना आप. दावा किया जा रहा है कुवैत में 62 डिग्री तापमान पहुंच गया जिसकी वजह से पेड़ जल उठे. दावा झूठा है.