वायरल सच: जानें, आपके एक-एक रुपए पर IT के निगरानी का सच
ABP News Bureau | 12 Nov 2016 08:42 AM (IST)
बैंक के बाहर जितनी लंबी लाइन पुराने नोट बदलवाने के लिए है उतनी ही लंबी लाइन घर में रखा नगद जमा करवाने वालों की भी है। जो जितना कर पा रहा है उतना लेकर पहुंच रहा है लेकिन वॉट्सऐप पर नई खबर ये है कि आप अपने बैंक अंकाउट में जैसे ही पैसा जमा करेंगे वो सीधे आयकर विभाग की वेबसाइट पर नजर आने लगेगा। यानि आपके एक-एक रुपए की निगरानी होगी। दावा तो बड़ा है लेकिन क्या सच्चा भी है?