सीएम योगी के यमराज का वायरल सच
ABP News Bureau | 14 Jun 2017 10:06 PM (IST)
यमराज का नाम सुनते ही आपकी नजरों के सामने काले रंग के कपड़े में बड़ी-बडी मूंछो वाले शख्स की छवि बन जाती है. यमराज की बात इसलिए क्योंकि दावा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी के यमराज सड़क पर टहल रहे हैं. कहा जा रहा है कि गोरखपुर की सड़कों पर सीएम योगी ने लोगों की सुरक्षा के लिए यमराज को उतारा है. क्या है योगी के यमराज का वायरल सच यहां जानें.