वायरल सच: क्या एक हजार का नया नोट आने वाला है?
ABP News Bureau | 07 Dec 2016 09:51 PM (IST)
नोटबंदी के बाद से एक हजार के नोट को तो कोई पूछ ही नहीं रहा है क्योंकि उसका कोई मोल नहीं रह गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक हजार का नया नोट आ चुका है। नए रंग और नए अंदाज के साथ। दावा है कि ये हजार का वो नोट है जो जल्द ही जारी होने वाला है.. चर्चा तेज है लेकिन कितनी सच है