रात में लोगों की बाल काटने वाली 'चुड़ैल' का वायरल सच
ABP News Bureau | 23 Jun 2017 09:57 PM (IST)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों ने हड़कंप मचा दिया है. दावा है कि राजस्थान के गांव में देर रात कोई आता है और बाल काटकर भाग जाता है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि चुड़ैल बाल काट रही है. विज्ञान के युग में ऐसी चर्चा भी हैरान करती है लेकिन अगर चर्चा हो रही है तो उसका सच भी सामने आना चाहिए. देखें रिपोर्ट.