जूतों की रखवाली से 40 लाख की गोशाला बनवाने का वायरल सच
ABP News Bureau | 23 Jun 2017 09:45 PM (IST)
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक महिला ने मंदिर के बाहर जूते चप्पलों की रखवाली करके 30 साल में 51 लाख रुपये जमा किए. इतना ही नहीं दावा है कि महिला ने 40 लाख रुपये गोशाला के निर्माण के लिए दान भी कर दिए. जानें इस दावे की सच्चाई क्या है?