Viral News: लेडी कांस्टेबल खुशबू चौहान का दमदार भाषण सोशल मीडिया पर वायरल
ABP News Bureau | 06 Oct 2019 09:54 PM (IST)
27 सितम्बर को दिल्ली में आईटीबीपी ने डिबेट का आयोजन किया था. इस डिबेट में एक लेडी कांस्टेबल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस डिबेट का टॉपिक क्या मानवाधिकार का पालन करते हुए आतंकवाद से निपटा जा सकता है? इस पर कांस्टेहस खुशबू चौहान ने दमदार भाषण दिया था. खुशबू ने भावनाएं बेहद जोशीले अंदाज में व्यक्त की थी. खुशबू सीआरपीएफ की 233वीं बटालियन में काम करती हैं. वीडियो 27 सितंबर का है.