रामपुर: सपा सासंद आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर, गिरा दी गई अवैध दीवार
ABP News Bureau | 16 Aug 2019 07:33 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के एक और सपने पर सरकारी बुलडोजर चल गया. रामपुर में बने हमसफर रिसॉर्ट की दीवार को ढहाकर प्रशासन ने मिट्टी में मिला दिया. हसमफर रिसॉर्ट आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम के नाम पर है, जिसमें सरकारी नाले की जमीन को अवैध तरीके से कब्जाकर उसे रिसॉर्ट में मिला लिया गया था. रामपुर में बने इस लग्जरी रिसॉर्ट का निर्माण समाजवादी पार्टी के शासन में कराया गया था, जिसका लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था.