Imran Khan और Pakistan सेना के बीच फिर हुई तनातनी, पूर्व PM ने खोली ISI के पोल
रिया श्री | 29 Oct 2022 07:12 PM (IST)
Imran Khan: अपने समर्थकों के बीच ‘कप्तान’ नाम से मशहूर इमरान खान ने इसके पहले इसी मांग पर जोर डालने के लिए बीते मई में भी इस्लामाबाद तक मार्च आयोजित किया था। तब हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच उन्हें बिना अपना मकसद हासिल किए मार्च को खत्म करना पड़ा था.
#pakistan #imrankhan #islamabad #shehbazsharif #sharif #khan