UPSC: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने वाले का बेटा बना IAS, देखिए उनसे खास बातचीत
ABP News Bureau | 06 Apr 2019 10:36 AM (IST)
प्रदीप के पिता मनोज सिंह निरंजनपुर, देवास नगर, डायमंड पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने का काम करते हैं, मम्मी अनीता देवी घर संभालती हैं और बड़ा भाई संदीप प्राइवेट सेक्टर में काम करता है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में प्रदीप पिता की मेहनत और मां के विश्वास को याद करते समय कई बार भावुक हो गए " पापा बारिश में भीगते हुए भी काम करते थे , उनके पैरों में दर्द हो जाता था खड़े -खड़े लेकिन वो किसी चीज़ की चिंता नही करते थे, मम्मी मेरे लिए सुबह 5 बजे उठकर खाना बनाती थी और जब मेरे एग्जाम के दौरान वो अस्पताल में एडमिट हुईं तो किसी ने मुझे ये सोच कर नहीं बताया कि कहीं मेरा पेपर ना खराब हो जाए."