अनुपमा जायसवाल और अर्चना पांडेय को दोबारा नहीं मिली योगी मंत्रिमंडल में जगह, देखिए क्या रही वजह ?
ABP News Bureau | 23 Aug 2019 02:24 AM (IST)
21 अगस्त को यूपी के सीएम योगी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. यूपी को नए मंत्री तो मिले लेकिन काम के आधार पर चार पूर्व मंत्रियों की छुट्टी भी हो गई. और इनमें सबसे बड़ा नाम है बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल का. मंत्री बनकर भी अनुपमा स्कूलों का हाल नहीं बदल पाईं. यही हाल अर्चना पांडेय का भी हुआ.