उन्नाव मामला: एक बेटी के सवाल पर अफसर की हुई बोलती बंद, देखिए
ABP News Bureau | 01 Aug 2019 11:00 PM (IST)
क्या उन्नाव की रेप पीड़ित के साथ हुई एक्सीडेंट की घटना ने पूरे यूपी की लड़कियों को डरा दिया है? हो सकता है कि ये सवाल बहुत से लोगों को हाइपोथेटिकल लगे, लेकिन बाराबंकी की एक लड़की का डर बता रहा है कि बेटियां डरी हुई हैं. ये लड़की एक स्कूली छात्रा है, जिसने कुछ ऐसे सवाल पूछे हैं, जिससे सिस्टम हिल गया है. सिस्टम से कठोर सवाल पूछने वाली इस बहादुर लड़की की हिम्मत की तारीफ हो रही है....लेकिन क्या, हम उन सवालों पर कोई बात कर रहे हैं, जो इस लड़की ने उठाए हैं?