देखिए वो ग्वालियर एयरबेस जहां से बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए मिराज विमान ने भरी थी उड़ान
ABP News Bureau | 24 Jun 2019 12:15 PM (IST)
बालाकोट एयर स्ट्राइक के ठीक चार महीने बाद वायुसेना एबीपी न्यूज को अपने ग्वालियर स्थित उस मिराज एयरबेस पर ले गई है जहां से बालाकोट एयरबेस के लिए मिराज फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी थी. करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने की याद में भी मिराज एयरक्राफ्ट्स ने वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ की मौजूदगी में फ्लाई पास्ट किया. करगिल युद्घ में भी मिराज विमानों ने एक अहम भूमिका निभाई थी.