बड़ी बहस: क्या विपक्षी सांसदों के गैरहाजिर होने से राज्यसभा से पास हुआ तीन तलाक बिल? देखिए
ABP News Bureau | 31 Jul 2019 07:31 PM (IST)
कल का दिन न सिर्फ़ मुस्लिम महिलाओं के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन था. एक कुरीति के खिलाफ संसद ने सख्त कानून को मंज़ूरी दे दी है. ट्रिपल तलाक़ बिल पास होते ही मुस्लिम महिलाओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. ये सिलसिला आज भी जारी है. लेकिन बिल का विरोध करने वाले अब भी परेशान हैं. कांग्रेस समेत विपक्ष की कई पार्टियों ने आज आरोप लगाया कि सरकार ने धोखे से बिल पास कराया. दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी और महबूबा मुफ़्ती हैं, जिनका कहना है कि ये बिल मुसलमानों के ख़िलाफ़ है. मुस्लिम पहचान पर हमला है. मुसलमानों को सज़ा दी जा रही है. क्या विपक्ष के लिए ये नया राजनीतिक बहाना है?