Coronavirus: India के लिए खतरनाक हो सकते हैं अगले 30 दिन | ABP Uncut
ABP News Bureau | 17 Mar 2020 08:39 PM (IST)
कोरोना की वजह से भारत में अब तक कुल तीन मौतें हो चुकी हैं. चीन और इटली का उदाहरण बताता है कि कोराना का कहर पांचवे स्टेज से बढ़ता शुरू होता है और छठे स्टेज तक आते-आते ये पूरी आबादी को बर्बादी की कगार पर ला देता है.