पापा के सामने बच्चों को 'मोह' लेने वाले सबसे बड़े सेल्समैन दुबे जी.. रेलवे के बन गए विलेन ! देखिए
ABP News Bureau | 03 Jun 2019 10:48 PM (IST)
सोशल मीडिया ने गुजरात में ही एक व्यक्ति को आफत में डाल दिया है... पिछले दिनों आपके मोबाइल पर भी एक वीडियो आया होगा... जिसमें ट्रेन में एक व्यक्ति खिलौने बेच रहा है...हाजिरजवाबी से लोगों का मन मोह रहा है...उसका नाम अवधेश दुबे है...लेकिन अवधेश दुबे अब जेल की सलाखों में है...क्योंकि वो अवैध तरीके से ट्रेन में सामान बेचने का आरोपी है...लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अब पूछ रहे हैं कि क्या अवधेश को उनकी लोकप्रियता ने जेल पहुंचा दिया ?