सावधान ! माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम...खतरे में सैकड़ों जान ! जरूर देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 29 May 2019 11:09 PM (IST)
आज से ठीक 66 साल पहले यानी 29 मई 1953 को एवरेस्ट की चोटी को पहली बार किसी इंसान ने फतह किया था...न्यूज़ीलैंड के एडमंड हिलरी और नेपाल के तेनज़िंग नॉर्गे की जोड़ी ने एवरेस्ट पर मानव विजय का सिलसिला शुरू किया था...लेकिन इन 66 सालों में एवरेस्ट बहुत बदल चुका है...क्योंकि अब वहां भी ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया है...ये खबर आपको हैरान कर रही होगी...लेकिन ये सौ फीसदी सच है.