Top 25: एमपी में पानी का तांडव, छतरपुर में तेज लहरों ने पुल को किया धराशायी
ABP News Bureau | 20 Sep 2019 10:10 PM (IST)
आफत की बारिश मध्य प्रदेश में अब रुकने का नाम नहीं ले रही है .छतरपुर जिले में भी मुख्यालय के बाहर हो रही बारिश के चलते एनएच 75 पर बना डॉयवर्सन पुल पूरी तरह बह गया है, जिसके कारण छतरपुर झांसी का मार्ग बंद हो गया. एनएच 75 पर अलीपुरा धरमपुरा के गांव के बीच मढ़ा के मंदिर के पास स्थित पुलिया बहने से हाइवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सफ्ताह में दूसरी बार तेज़ बारिश के चलते पुलिया बह गई.