शादी की वजह से संसद में शपथ के लिए शामिल नहीं हो सकीं TMC की दो सांसद, बीजेपी ने उठाए सवाल
ABP News Bureau | 20 Jun 2019 10:17 PM (IST)
17वीं लोकसभा में कोई सांसद भगवान के नाम पर...तो कोई अल्लाह के नाम पर शपथ ले रहा था...पूरा देश सांसदों को शपथ लेते देख रहा था...लेकिन इन चेहरों में एक लोकप्रिय चेहरा नहीं दिखा...और वो था पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां का. सवाल ये था कि नुसरत जहां ने शपथ क्यों नहीं ली...वो संसद क्यों नहीं पहुंची...इन तमाम सवालों का जवाब आज खुद नुसरत ने दे दिया...और वो भी शब्दों से नहीं तस्वीरों के जरिये.