'भारत माता की जय' न बोलने पर भड़कीं सोनाली फोगाट, नारा न लगाने वालों को पाकिस्तानी कहा
ABP News Bureau | 09 Oct 2019 09:39 AM (IST)
हरियाणा के चुनाव में इस बार टिकटॉक वाली नेताजी भी ताल ठोक रही हैं, हम बात कर रहे हैं सोनाली फोगाट की जिन्होने भारत माता की जय नहीं कहने वालों को पाकिस्तानी बता दिया है. टिक टॉक के खेल में माहिर सोनाली को बीजेपी ने हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के गढ़ आदमपुर से टिकट दिया है, सोनाली की टक्कर भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई से है. सोनाली कुलदीप बिश्नोई को कितनी टक्कर देंगी इसके लिए नतीजों का इंतजार है लेकिन उससे पहले उनके बयान पर विवाद जरूर हो रहा है.