Tiger Shroff ने साझा की फिल्म War में Hrithik Roshan के साथ पहली बार काम करने की खुशी
ABP News Bureau | 28 Sep 2019 01:30 PM (IST)
'वॉर' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मेन लीड में हैं. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया गया. दोनों ही एक्शन करने में उस्ताद हैं और ऐसे में फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस है. 'वार' की शूटिंग 7 विभिन्न देशों और दुनिया के 15 शहरों में की गई है. यशराज फिल्म्स निर्मित यह फिल्म हिदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.