जिंदगी के लिए लड़ रहा है 3 साल का मासूम फरहान, देश के बड़े-बड़े अस्पतालों को हिला देने वाला सच देखिए !
ABP News Bureau | 01 Feb 2019 07:39 AM (IST)
दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती 3 साल का फरहान जिंदगी की जंग लड़ रहा है । 7 दिन से फरहान को उसके माता पिता और परिवार बारी बारी से इसी अंबूबैग से लगातार ऑक्सीजन दे रहे हैं । ताकि उनकी आंखों का तारा फरहान सलामत रहे ।