घंटी बजाओ: देश के नेता धन से फूले, जनता क्यों बेरोजगारी गरीबी में झूले ?
ABP News Bureau | 01 Feb 2019 07:27 AM (IST)
राज्य सभा में तो 84% सांसद अरबों-करोड़ों की मिल्कियत के मालिक हैं। जिनकी संपत्ति रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है। लेकिन देश में मजदूरों की आय एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन साल में हर महीने 3000 रुपए घट रही है।