जियो के नए ऑफर ‘धन धना धन’ का लाभ उठाने के लिए जानें ये बेहद जरूरी बातें!
ABP News Bureau | 12 Apr 2017 01:09 PM (IST)
ट्राई के आदेश के बाद जियो ने अपने समर सरप्राइज ऑफर को वापस ले लिया था. जियो ने अब अपने यूजर्स को एक और तोहफा देते हुए नए ऑफर ‘धन धना धन’ का एलान किया है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको आगे की स्लाइड्स में दी गई बातें जान लेना बेहद ही जरूरी है.