दिल्ली: 'जय श्री राम' नहीं बोला तो युवकों ने कार से मारी टक्कर, मौलाना का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
ABP News Bureau | 22 Jun 2019 01:27 PM (IST)
राजधानी दिल्ली में अगले साल चुनाव होना है लेकिन उससे पहले माहौल को सांप्रदायिक करने की कोशिश होने लगी है. आरोप है कि जय श्री राम न बोलने पर एक मौलान को कार से टक्कर मारकर घायल कर दिया गया. घटना दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 की है. मोहम्मद मोमिन रोहिणी सेक्टर 20 मदरसे के मौलाना हैं. आरोप है कि गुरुवार शाम जब वे असर की नमाज के बाद टहल रहे थे, तभी सफेद कार में सवार तीन युवकों ने पहले तो उन्हें पीछे से टक्कर मार कर रोका और हाल चाल पूछा. मोहम्मद मोमिन का आरोप है कि युवकों ने उनसे जय श्री राम बोलने को कहा, मोमिन ने जब ऐसा बोलने से इंकार कर दिया तो, युवकों ने गलियां देते हुए उन्हें एक बार फिर कार से जोरदार टक्कर मार दी.