सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाले रहस्यमयी झूले का वायरल सच
ABP News Bureau | 02 Aug 2018 09:59 PM (IST)
कभी दीवार पर चढ़ता साया..कभी अस्पताल के कैमरे में कैद आत्मा... सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह के वीडियो पेश किए जाते हैं. वीडियो भले ही अलग हों लेकिन मकसद एक होता है - प्रेत-आत्मा की मौजूदगी पर यकीन करवाना. अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा है जिसमें पार्क में एक झूला अपने आप हिल रहा है। दावा झूठा है.