'6 अरब डॉलर वाले बम' के गिरने से पाकिस्तान में फैला आतंक ! देखिए क्या है पूरा मामला
ABP News Bureau | 10 Jun 2019 10:47 PM (IST)
आतंकवाद के मुद्दे पर इमरान सरकार की घेराबंदी...अपना असर दिखाने लगी है...तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान...अब घुटने के बल आ गया है....सूत्रों की मानें...तो पाकिस्तान ने LoC से लगे 13 आतंकी कैंपों पर FATF की बैठक से पहले ताला लगा दिया है....
-लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े कैंपों पर इमरान सरकार ने तालेबंदी की है,
-ये सारे कैंप LoC के आस-पास सक्रिय थे,
-मुजफ्फराबाद और मीरपुर में मौजूद जैश के 3 आतंकी कैंप बंद हुए हैं,
-जबकि इसी इलाके में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा के भी 3 आतंकी कैंपों को बंद कर दिया गया है.
-लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े कैंपों पर इमरान सरकार ने तालेबंदी की है,
-ये सारे कैंप LoC के आस-पास सक्रिय थे,
-मुजफ्फराबाद और मीरपुर में मौजूद जैश के 3 आतंकी कैंप बंद हुए हैं,
-जबकि इसी इलाके में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा के भी 3 आतंकी कैंपों को बंद कर दिया गया है.