जल रहा है 'पृथ्वी का फेफड़ा' ! देखिए दुनिया के सबसे बड़े जंगल में सबसे बड़ा 'अग्निकांड'
ABP News Bureau | 23 Aug 2019 10:36 PM (IST)
बात पूरी दुनिया पर मंडरा रहे ऐसे खतरे की जिससे जल्द नहीं निपटा गया...तो ये आपकी और हमारी सांसों पर भारी पड़ जाएगा. और ये खतरा भारत से 15 हजार किलोमीटर की दूरी पर है. हम बात कर रहे हैं अमेजन के जंगल की. 9 देशों के बीच फैला ये जंगल पृथ्वी पर रहने वाले हर जीवित प्राणी के लिए ऑक्सीजन के सबसे बड़े स्त्रोत में से एक है. पेड़ों की 40 हजार प्रजातियां और 1500 प्रकार के पक्षियों का ये घर है....लेकिन आज इसी जंगल का दम घुट रहा है.