पुलवामा आतंकी हमले की 6 महीने पहले से तैयारी कर रहा था आतंकी मसूद अजहर, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 15 Feb 2019 11:06 PM (IST)
200 किलो बारूद बोरियों में नहीं भरा जा सकता....200 किलो बारूद सिर्फ बक्से में डालकर ब्लास्ट नहीं किया जा सकता...200 किलो बारूद का बम बनाना एक बड़ी साजिश का हिस्सा होता है...इसकी पूरी तैयारी की गई होगी. बिना लोकल सपोर्ट के ये संभव नहीं था...हमने एक्सपर्ट से पूछा किस लेवल पर ये साजिश हो रही होगी. इतनी बड़ी साजिश करने के बीच लोकल लेवल पर कितना बड़ा फोर्स काम कर रहा होगा ? आतंकियों ने साजिश की..और उसे सफल बना दिया...और एक बार फिर हम जवानों की शहादत को सलाम करते रह गये.