आतंकवाद पर लगाम लगाने में कौन सरकार ज्यादा बेहतर - UPA या NDA? देखिए क्या कहते हैं आंकड़े
ABP News Bureau | 03 May 2019 11:06 PM (IST)
आज आतंकवाद को लेकर आंकड़ों की बाजीगरी हुई...आमने-सामने प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस थी. पीएम मोदी ने दावा किया कि उनके राज में आतंकवादी घटनाएं कम हुई हैं. मोदी के दावों के बाद कांग्रेस भी आंकड़ों के साथ सामने आ गई. अब सवाल ये है कि किसके राज में आतंकवादी घटनाएं ज्यादा हुईं, मोदी के या यूपीए के ?