सबसे छोटी कार का सबसे बड़ा सपना टूटा
ABP News Bureau | 05 Jul 2018 10:20 PM (IST)
एक समय में टाटा मोटर्स की बेहद पॉपुलर रही छोटी कार नैनो का सफर खत्म होता नजर आ रहा है. जून महीने में केवल एक नैनो कार बनी. हालांकि कंपनी का कहना है कि नैनो का प्रोडक्शन रोकने के बारे अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया गया है.