कौशांबी में अंधविश्वास खेल, देखिए कैसे 6 साल के बच्चे को गोलू से बना दिया गोलू बाबा। घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 14 Sep 2019 08:09 AM (IST)
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृहनगर कौशांबी में अफवाह और अंधविश्वास का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ऐसी घटना जिसने एक मासूम से बचपन छीन लिया. यहां कुछ दिनों पहले यह अफवाह थी कि छह साल का बच्चा, जो किसी को भी छूता है तो उस व्यक्ति को गंभीर समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. इस अफवाह को ऐसे पंख लगे कि इन दिनों पांच से दस हजार की भीड़ हर दिन बच्चे के घर पर अपना इलाज करवाने के लिए आ रही है. अंधविश्वास और अफवाह के कारण बच्चे के गांव में पूरे दिन मेला लगा रहता है. आसपास के जिलों से नहीं, बल्कि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से, कई लोग छह साल के बाबा जी को देखने और उनसे इलाज कराने के लिए आ रहे हैं.