'मोदी वार' तगड़ा, गठबंधन का गणित बिगड़ा ? देखिए सुमित अवस्थी Tonight फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 26 Apr 2019 11:09 PM (IST)
राजनीति के जानकार ये भी मान रहे हैं कि प्रधानमंत्री पिछले 48 घंटों में अपने विपक्षियों को लेकर थोड़े नरम हो गए हैं. पहले प्रधानमंत्री जिन्हें टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य बताते थे, उन्हें अब अपना पुराना दोस्त बता रहे हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री जानते हैं कि अगर सीटें कुछ कम रह गईं तो फिर विपक्ष के यही साथी उनके काम आ सकते हैं. और यही वजह है कि उन्होंने सहयोगियों को भी छिटकने नहीं दिया, क्योंकि पता नहीं आने वाले वक्त में कितनी ताकत कितनी हो जाए और कब किसकी जरूरत पड़ जाए?